Blog

दिल्ली – पीएम मोदी का 22 जनवरी का कार्यक्रम हुआ जारी।

रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री। सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री। 10.45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर…

Blog

क्षत्रिय धर्म संसद काशी द्वारा मीरापुर बसही स्थित चंद्र वाटिका लॉन में आयोजित अभिनंदन समारोह में दी बनारस बार एसोसिएशन एवं वाराणसी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वय मुरलीधर सिंह एवं अवधेश सिंह का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश का प्रबुद्ध नागरिक होता है और यह समाज देश को स्वतंत्रता दिलाने से लेकर उसको अक्षुण्ण बनाए रखने में अपने त्याग एवं समर्पण के दम पर मिशाल कायम किया है। दोनों नव निर्वाचित अध्यक्ष सरलता ,सौम्यता और सहजता के प्रतीक है एवं अधिवक्ता हितों के लिए सदैव तत्पर तथा संघर्षरत रहते हैं ।अधिवक्ता समाज में आप दोनों ने अपनी अलग पहचान बनाई है आप दोनों से अपेक्षा है कि बार और बेंच में सामंजस्य स्थापित करते हुए जनता को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणविजय सिंह एवं संचालन डॉ. संजय सिंह गौतम ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल सिंह इंजीनियर राम विजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ठाकुर कुश प्रताप सिंह डॉ रमेश प्रताप सिंह अंबिका सिंह सुधीर सिंह अरुण कुमार सिंह संजीव कुमार सिंह स्वतंत्र बहादुर सिंह किरण सिंह राहुल सिंह दीप सिंह महेश्वर सिंह प्रबोध नारायण सिंह पत्रकार संजय कुमार सिंह प्रदीप सिंह मनीष सिंह अंकित कुमार सिंह श्री प्रकाश सिंह आदि। उपस्थित रहे।

Blog

बलिया की स्मृति सिंह को गाजीपुर में मिला सम्मानगाजीपुर में “अभ्युत्थानम् 2024” कार्यक्रम में स्मृति सिंह को सम्मान मिला।भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस ,युवा दिवस और मकर संक्रान्ति के अवसर पर यह कार्यक्रमगाजीपुर में आयोजित हुवा।जिसमे कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करवाने और चीन की वस्तुओं का बहिष्कार आदि मुद्दे को विशिष्ठ अतिथि स्मृति सिंह ने उठाया।कार्यक्रम के अध्यक्षमानवेन्द्र सिंह मानवराष्ट्रीय महामंत्री युवाभारत तिब्बत समन्वय संघ थे।कार्यक्रम में स्वामी बालक दास जी महाराज काशी पाताल पूरी पीठाधीश्वर, एम नेगी सारनाथ लामा, भरत भूषण दास जी महाराज ,महंत गोविंद दास शास्त्री ,योगी राम नाथ जी महाराज गोरखनाथ मंदिर महंत काशी इत्यादि रहे।