Homeएस ई सी एल कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय पर कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) का धरना/प्रदर्शन, सरायपाली खदान के भूविस्थापित वह ठेका श्रमिकों के छ: सूत्रीय मांगों के समर्थन में एस ई सी एल कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय पर कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) का धरना/प्रदर्शन, सरायपाली खदान के भूविस्थापित वह ठेका श्रमिकों के छ: सूत्रीय मांगों के समर्थन में March 12, 2024admin
पूर्वांचल में पहली बार परिषदीय विद्यालय इस्लामिया प्राथमिक (गोद लिए) में कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी रतसर कला की सचिव दीप्ती सिंह और मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला स्मृति सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि हमारे देश में नारी के सम्मान की परम्परा सनातन से चली आ रही है। नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज के जरिए विश्व को संदेश दिया जाता है कि श्रृष्टि की सहायक नारी को सम्मान देकर ही कोई देश व समाज उन्नति कर सकता है। “बेटियों के हांथो की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्हें चूड़ी नहीं,बल्कि कलम ,कॉपी ,किताब दें ताकि वो अपना हाथ नहीं अपना भविष्य संवार सके..!!🧑🎓”कार्यक्रम की शुरुआत में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर हलुआ और फल का भोग लगाकर हुआ।समस्त देवी स्वरूपा छात्राएं उपस्थित रहीं।देवी स्वरूपा कन्याओं का सम्मानपूर्वकस्मृति द्वारा चरण पखारा गया। महावर ,तिलक,फूल, अक्षत एवं श्रृंगार के पश्चात हलुआ और फल खिलाकर दक्षिणा के साथ चुनरी,कापी, पेन, पेन्सिल बाक्स, खिलौने,बिस्कुट व फल भी दिया गया।सभी देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह,लोकेश्वर पांडेय,स्वेता,शैलेश उपस्थित रहे।
वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज तिराहे के पास मारपीट, एक युवक का सर फटा दोनों पक्ष पहुंचा सिगरा थाना
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी सर्वसम्मति से हुआ पास महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पास राज्यसभा में बिल के पक्ष में 171 वोट पड़े विपक्ष में…