HomeHello world! Hello world! September 18, 2023admin Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!
श्री संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए श्री रोशन सिंह जी, निवासी ग्राम मसोइ जनपद चंदौली, प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) फाउंडेशन।।
57 जिलों में खुलेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल।उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में या निर्णय लिया गया कि मंडल मुख्यालय वाले जिलों को छोड़कर शेष 57 जिलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए प्री नर्सरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा के लिए विश्व स्तरीय मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जाएंगे। इन मॉडल कंपोजिट विद्यालयों में विश्व स्तरीय आधुनिक रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, मॉड्यूलर लैब सहित खेलकूद की सुविधा रहेगी। यह विद्यालय उन जिलों को नहीं दिए जाएंगे जहां पहले से ही अटल आवासीय विद्यालय चल रहे हैं।
क्षत्रिय धर्म संसद काशी द्वारा मीरापुर बसही स्थित चंद्र वाटिका लॉन में आयोजित अभिनंदन समारोह में दी बनारस बार एसोसिएशन एवं वाराणसी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वय मुरलीधर सिंह एवं अवधेश सिंह का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश का प्रबुद्ध नागरिक होता है और यह समाज देश को स्वतंत्रता दिलाने से लेकर उसको अक्षुण्ण बनाए रखने में अपने त्याग एवं समर्पण के दम पर मिशाल कायम किया है। दोनों नव निर्वाचित अध्यक्ष सरलता ,सौम्यता और सहजता के प्रतीक है एवं अधिवक्ता हितों के लिए सदैव तत्पर तथा संघर्षरत रहते हैं ।अधिवक्ता समाज में आप दोनों ने अपनी अलग पहचान बनाई है आप दोनों से अपेक्षा है कि बार और बेंच में सामंजस्य स्थापित करते हुए जनता को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणविजय सिंह एवं संचालन डॉ. संजय सिंह गौतम ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल सिंह इंजीनियर राम विजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ठाकुर कुश प्रताप सिंह डॉ रमेश प्रताप सिंह अंबिका सिंह सुधीर सिंह अरुण कुमार सिंह संजीव कुमार सिंह स्वतंत्र बहादुर सिंह किरण सिंह राहुल सिंह दीप सिंह महेश्वर सिंह प्रबोध नारायण सिंह पत्रकार संजय कुमार सिंह प्रदीप सिंह मनीष सिंह अंकित कुमार सिंह श्री प्रकाश सिंह आदि। उपस्थित रहे।
Hi, this is a comment. To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard. Commenter avatars come from Gravatar. Reply
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.