
57 जिलों में खुलेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल।उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में या निर्णय लिया गया कि मंडल मुख्यालय वाले जिलों को छोड़कर शेष 57 जिलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए प्री नर्सरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा के लिए विश्व स्तरीय मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जाएंगे। इन मॉडल कंपोजिट विद्यालयों में विश्व स्तरीय आधुनिक रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, मॉड्यूलर लैब सहित खेलकूद की सुविधा रहेगी। यह विद्यालय उन जिलों को नहीं दिए जाएंगे जहां पहले से ही अटल आवासीय विद्यालय चल रहे हैं।
