दिल्ली दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पीजी में अचानक आग की लपटें उठने लगीं और चारों ओर हाहाकार मच गया दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम भीषण आग लग गई जिसके बाद दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं बताया गया कि करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 33, लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
दरअसल, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, ‘हमें शाम को बजे फोन आया कि गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई है कुल 20 फायर टेंडर भेजे गए डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया. आग बुझा दी गई है और किसी को कोई चोट नहीं आई है ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई. स्थिति नियंत्रण में है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
समाचार के मुताबिक दिल्ली के मुख्य अग्निशमन सेवा अधिकारी अतुल गर्ग ने मुखर्जी नगर पीजी में आग लगने की घटना के बारे में बताया कि वहां लगभग 35 लड़कियां थीं, सभी सुरक्षित हैं हालात नियंत्रण में है और कोई हताहत नहीं और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग की घटना पर कहा कि मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है, ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूं।।