चौबेपुर आज दिनांक 31 अक्टूबर ।प्रबुद्धजन काशी के तत्वावधान मे एवं थानाध्यक्ष चौबेपुर के सहयोग से थाना परिसर में निःशुल्क दंत परीक्षण एवं होम्योपैथिक दवा वितरण शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों एवं क्षेत्रीय जनता का दंत परीक्षण एवं डेंगू चिकनगुनिया के बचाव सहित उपचार हेतु होम्योपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया ।
प्रबुद्धजन काशी द्वारा डेंगू , चिकनगुनिया तथा संक्रमण के रूप मे फैलचुकी बीमारियो के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाओ का नि:शुल्क वितरण शिविर सितंबर माह से अनवरत ही जारी है इसी क्रम में क्षेत्रवासियों के आग्रह पर शिविर लगाकर लगभग 100 लोगों का दंत परीक्षण हुआ और 500 लोगों को नेशनल होम्योपैथिक दवा दी गयी। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मनीष पांडे ने बताया कि वर्तमान में चिकनगुनिया एवं डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है , हैरानी की बात यह है कि जांच में कुछ भी नहीं निकल रहा है परंतु लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया का मिला-जुला पाया जा रह रहा है। ऐसी गंभीर स्थिति में होम्योपैथिक दवा Eupatorium Perf 200 काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह गौतम ने समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से अपील किया कि डॉ मनीष पांडेय द्वारा बताए गए उपायों को अमल मे लाएं और बीमारी से बचें।डा. गौतम ने उपस्थित सभी दंत चिकित्सकों डॉ.अनुरोध मिश्रा ,डॉ. प्रियांशु सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।महासचिव देव कुमार राजू ने शिविर का संयोजन किया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजीव सिंह ,डा.रितेश सिंह ,डा. जितेंद्र पांडेय, रितेश श्रीवास्तव उपनिरीक्षक प्रभाकर मिश्र पीयूष गुप्ता आदि लोगों ने सहयोग किया।