Homeवाराणसी वाराणसी September 22, 2023admin सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज तिराहे के पास मारपीट, एक युवक का सर फटा दोनों पक्ष पहुंचा सिगरा थाना
डांडिया गरबा नाइट 22 अक्टूबर शाम 5, बजे सरोजा पैलेश पिपलानी कटरा वाराणसी मे भव्य कार्यक्रम होने जा रहा हैं जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं निवेदक – सविता सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल l
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी सर्वसम्मति से हुआ पास महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पास राज्यसभा में बिल के पक्ष में 171 वोट पड़े विपक्ष में…
उत्तर प्रदेश बलिया की निवर्तमान सरपंच सुश्री स्मृति सिंह हुई सम्मानित।। राजस्थान जयपुर।भारत सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड फैमिली वैलफेयर जयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति जी एस होरा ,श्रीमती गीतिका पाण्डे IRS, राजेंद्र भाणावत (IAS), ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए ।मानद सलाहकार डॉक्टर प्रमिला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायती राज सशक्तिकरण कार्यक्रम से अवगत कराया। स्मृति सिंह ने अपने अनुभव व पंचायती राज सशक्तिकरण को सुदृढ करने पर अपनी राय प्रस्तुत की। कार्यशाला में जयपुर जिले सहित देश- विदेश और पूरे राजस्थान से लोगों की सहभागिता रही।उत्तरप्रदेश के बलिया से निवर्तमान सरपंच सुश्री स्मृति सिंह,को भारत सरकार ने राजस्थान के सरपंचों को पारंगत करने उनके क्षमता वर्धन के लिए सरकारी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उन्हें न्यायमूर्ति द्वारा सम्मानित भी किया गया।स्मृति सिंह पूरे भारत से अकेली चयनित हुई थी।कार्यशाला में एक्सपर्ट दीप्ती सिंह की भी सहभागिता रही। B भारत न्यूज बलिया रिपोर्टर अनुराधा की रिपोर्ट।।