एवरग्रीन म्युजिकल अवार्ड का भव्य आयोजन – मुंबई मेयर हाल अंधेरी वेस्ट में आयोजित हुआ जिसमें नारी सम्मान संगठन (NGO) की संस्थापिका करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्षा वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. सुंदरी ठाकुर जी को सम्मानित किया गया आयोजक लायन दविन्द्र खन्ना जी थे । मुबई की महान हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही मुंबई से संजना श्रीवास्तव की रिपोर्ट।।